'60 की उम्र में शादी...', तीसरी बार दूल्हा बनेंगे आमिर खान? GF संग रिश्ते को मिली परिवार की मंजूरी

15 Mar 2025

Credit: Instagram

एक्टर आमिर खान 14 मार्च को 60 साल के हो गए हैं. बर्थडे के खास मौके पर आमिर ने खुलासा किया कि वो गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. 

शादी पर क्या बोले आमिर?

आमिर ने बताया कि वो लेडी लव गौरी को पिछले 25 सालों से जानते हैं. लेकिन करीब डेढ़ साल पहले दोनों फिर से रीकनेक्ट हुए.

गौरी संग अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा- मैं ऐसे इंसान की तलाश में था, जिनके साथ मैं शांति महसूस कर सकूं. जो मुझे सुकून दे और वो मुझे मिल गई.

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गर्लफ्रेंड संग रिश्ता ऑफिशियल करने की वजह भी आमिर ने बताई. एक्टर ने कहा- हम दोनों अब कमिटेड हैं. मेरे पास अब छुपाने के लिए कुछ नहीं होगा. अगर मैं गौरी संग कॉफी डेट पर जाऊंगा तो आप लोग भी हमें ज्वॉइन कर सकेंगे. 

वहीं, गौरी संग तीसरी शादी के सवाल पर आमिर खान ने कहा- मैं दो बार शादी कर चुका हूं. पर अब 60 साल की उम्र में शादी करना शायद मुझे शोभा नहीं देगा. लेकिन देखते हैं क्या होता है. 

वहीं, गौरी ने Deccan Herald संग बातचीत में बताया कि आमिर खान के परिवार ने एक्टर संग उनके रिश्ते को मंजूरी दे दी है. आमिर के परिवार ने उनका खुले दिल से वेलकम किया है. 

आमिर की लव लाइफ की बात करें तो उनकी दो बार शादी टूट चुकी है. आमिर ने पहली शादी रीना दत्ता से की थी, लेकिन कुछ सालों बाद उनका तलाक हो गया था. 

आमिर ने फिर दूसरी शादी किरण राव से की. मगर अफसोस एक्टर की ये शादी भी टूट गई. पहली शादी से आमिर के दो बच्चे हैं और दूसरी शादी से एक बेटा है. दो बार तलाक का दर्द झेलने के बाद आमिर अब गौरी स्प्रैट संग रिश्ते में हैं.