जुनैद की फिल्म देखने पहुंचे धर्मेंद्र-रेखा, आमिर ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद, फैंस खुश

5 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की नई फिल्म 'लवयापा' के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. इस फिल्म की स्क्रीनिंग में मंगलवार शाम धर्मेंद्र और रेखा पहुंचे.

आमिर ने छुए धर्मेंद्र के पैर

बीते जमाने के सुपरस्टार रहे धर्मेंद्र का आमिर खान ने खुशी-खुशी स्वागत किया. सुपरस्टार ने धर्मेंद्र के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया.

आमिर खान और धर्मेंद्र के साथ यहां रेखा को भी देखा गया. अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर रेखा ने भी आमिर को आशीर्वाद दिया. दोनों ने सुपरस्टार संग फोटो भी खिंचवाई.

पैपराजी के कैमरा के लिए आमिर, रेखा और धर्मेंद्र ने साथ पोज किए. तीनों के चेहरे पर अलग ही खुशी थी. आमिर को धर्मेंद्र का हाथ पकड़कर उन्हें सहारा देते भी देखा गया.

पैपराजी के कैमरा के लिए आमिर, रेखा और धर्मेंद्र ने साथ पोज किए. तीनों के चेहरे पर अलग ही खुशी थी. आमिर को धर्मेंद्र का हाथ पकड़कर उन्हें सहारा देते भी देखा गया.

एक वक्त था जब रेखा और धर्मेंद्र की जोड़ी, बॉलीवुड की हिट ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक हुआ करती थी. ऐसे में दोनों सितारों को एक बार फिर साथ देख यूजर्स काफी खुश हो गए हैं.

बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' का प्रमोशन आमिर खान जमकर कर रहे हैं. इस फिल्म में जुनैद खान के साथ खुशी कपूर नजर आने वाली हैं. फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी.