जब किसिंग सीन के वक्त अनकंफर्टेबल थे आमिर, हीरोइन बोली- उनका कोई स्टारडम नहीं...

28 DEC

Credit: Instragram

'शक्तिमान' शो फेम एक्ट्रेस किटू गिडवानी ने फिल्म 'होली' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें उनके साथ आमिर खान ने भी काम किया था.

क्यों नर्वस थे आमिर?

मूवी में किटू ने कॉलेज कैंपस की सेक्सी गर्ल का रोल प्ले किया था. फिल्म में उनके और आमिर खान के बीच एक किसिंग सीन भी था.

एक इंटरव्यू में किटू ने बताया कि किसिंग सीन की शूटिंग के वक्त आमिर नर्वस थे. क्योंकि वो तब इंडस्ट्री में न्यूकमर थे.

किटू ने कहा- आमिर ने तब सिनेमा में अपना करियर शुरू किया था. वो सिनेमा से प्यार करने वाले हैं. क्रिएटिव हैं. वो सेट पर शांत रहते हैं.

वो हंबल और कूल हैं. जब मूवी में हमें किस करना पड़ा था वो काफी नर्वस हो गए थे. जितनी मैं नर्वस थी उतने ही वो भी थे.

तब भी आमिर खान काफी सिंपल थे. मैं उन्हें अपना दोस्त बुला सकती हूं.  जब हमने फिल्म होली की थी आमिर का कोई स्टारडम नहीं था.

किटू ने टीवी और फिल्मों दोनों में काम किया है. सीरियल स्वाभिमान से उन्हें पहचान मिली. फिर वो शक्तिमान शो में गीता विश्वास के रोल में दिखीं.

57 साल की एक्ट्रेस ने मूवी स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ट्रैफिक, घोस्ट स्टोरीज, धोबी घाट, मोनिका, जाने तू... या जाने ना जैसी मूवीज की हैं.