18 नवंबर 2022 फोटो सोर्स: योगेन शाह

बेटी की सगाई में आमिर के लुक ने किया हैरान, एक्स वाइफ भी पहुंचीं

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने सगाई कर ली है. इसमें एक्टर का लुक देखने लायक था.

बढ़ी सफेद दाढ़ी वाले लुक में आमिर खान कूल नजर आ रहे थे.

आमिर खान के साथ यहां उनकी मां जीनत हुसैन भी नजर आईं. 

आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता यहां साड़ी पहने पहुंची थीं.

आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव और छोटा बेटा आजाद भी सेरेमनी में शामिल हुआ.

आमिर के अलावा एक और शख्स  था जिसपर सभी का ध्यान गया.

वो थे आमिर खान के भांजे इमरान खान, जो कजिन की सगाई में डैशिंग लुक में आए थे.

इमरान खान ब्लू कलर के सूट और ग्रे पैंट पहने नजर आए.

आमिर खान की बहनें निखत और फरहत भी स्टाइलिश अंदाज में दिखीं.