10 Jan 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों काफी खुशी महसूस कर रहे हैं. उनके बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.
आमिर हाल ही में अपने बेटे के साथ फिल्म देखने पहुंचे. फिल्म में बेटे जुनैद का काम देख आमिर काफी इम्प्रेस हुए.
आमिर ने फिल्म को काफी एंटरटेनिंग बताया. साथ ही जुनैद की को-स्टार खुशी कपूर की भी जमकर तारीफ की.
वो एक पिता के नाते पूरी उम्मीद कर रहे हैं कि उनके बेटे की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चलेगी. अगर ऐसा होता है तो आमिर अपनी एक बुरी आदत को त्याग देंगे, ऐसा एक्टर ने कहा है.
आमिर स्मोकिंग छोड़ देंगे. कुछ समय पहले आमिर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो पाइप स्मोक करते हैं.
आमिर ने ये भी कहा था कि वो अब शराब नहीं पीते हैं, लेकिन एक समय वो बिना रुके लगातार शराब पीया करते थे. मगर अब उन्होंने अपनी उस बुरी आदत पर काबू पा लिया है.
जुनैद और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' 7 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म दोनों एक्टर्स का बड़े पर्दे पर डेब्यू है. इससे पहले दोनों की फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी.