बिग बॉस 18 में होगी AAP नेता की एंट्री! गई जेल-हारीं चुनाव, कौन हैं चाहत पांडे?

20 SEPT

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 का जल्द आगाज होने वाला है. टीवी एक्ट्रेस और AAP नेता चाहत पांडे के शो में आने की अटकलें हैं.

कौन हैं चाहत पांडे?

अभी एक्ट्रेस और बीबी मेकर्स ने चाहत के नाम की पुष्टि नहीं की है. मगर फैंस हैं कि काफी एक्साइटेड हो रखे हैं. जानते हैं कौन हैं चाहत?

चाहत टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर फेस हैं. 2016 में शो 'पवित्र बंधन' से उन्होंने टीवी डेब्यू किया. वो 'हमारी बहू सिल्क', 'दुर्गा- माता की छाया', 'नथ', 'मेरे साईं' जैसे शो में दिखी हैं.

2020 में एक्ट्रेस को मां के साथ जेल की हवा खानी पड़ी थी. मां-बेटी पर अंकल को हैरेस करने और उनके घर में तोड़फोड़ करने का आरोप था.

ये भी कहा जाता है कि एक्ट्रेस ने कई बार सुसाइड की कोशिश की थी.  तब वो शो 'हमारी बहू सिल्क' में काम कर रही थीं. फीस न मिलने से परेशान थीं.

चाहत पर उनके मकान मालिक की तरफ से किराया भरने का प्रेशर था. इस दौरान एक्ट्रेस ने जान देने की कोशिश की थी. हालांकि उन्होंने इस न्यूज को गलत बताया था.

चाहत कंट्रोवर्सी में अक्सर बनी रहती हैं. लॉकडाउन के वक्त एक्ट्रेस हीर चोपड़ा ने उनपर मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगाया था.

पिछले साल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले चाहत ने आम आदमी पार्टी जॉइन की थी. दमोह से एक्ट्रेस बुरी तरह विधानसभा चुनाव हारी थीं.

चाहत सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उनकी खूबसूरती पर फैंस फिदा होते हैं. एक्ट्रेस के 1.5M फॉलोअर्स हैं.