जब पापा को देख दौड़कर भागीं आराध्या, अभिषेक ने बेटी को लगाया गले- दी Kiss, बोले- I Love You

16 NOV 2024

Credit: Social Video

बच्चन परिवार की लाडली बेटी आराध्या बच्चन आज 16 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की प्रिंसेस 13 साल की हो गई हैं.

आराध्या का अनसीन वीडियो

आराध्या बच्चन के बर्थडे पर फैन क्लब पर उनके कई अनसीन वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसपर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं और आराध्या को बर्थडे विश कर रहे हैं.

एक अनसीन वीडियो में पूरे बच्चन परिवार संग आराध्या के स्पेशल मोमेंट्स दिखाए गए हैं. कहीं आराध्या अपने पापा की गोद में दिखीं, तो कहीं उनके दादू अमिताभ बच्चन उन्हें लाड करते नजर आए. (VC: Team Abhishek Bachchan)

वीडियो में देख सकते हैं कि एक अवॉर्ड शो में अपनी स्पीच में अभिषेक बच्चन बेटी आराध्या पर प्यार लुटाते दिखे. अभिषेक ने कहा- I Love You ​Aaradhya. अभिषेक ने बेटी को स्टेज से फ्लाइंग KISS भी दी.

पापा का प्यार देख आराध्या की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वो फिर मां ऐश्वर्या और पापा संग डांस करती भी दिखाई दीं.

अनसीन वीडियो में एक जगह आराध्या दौड़कर पापा अभिषेक के पास दौड़ती दिखीं. अभिषेक ने भी बेटो को गोद में लेकर खूब लाड किया. 

वायरल अनसीन थ्रोबैक वीडियो में अभिषेक संग आराध्या का क्यूट बॉन्ड देख फैंस का दिल खुशी से बाग-बाग हो गया है. फैंस दोनों के प्यार पर दिल हार रहे हैं. 

वहीं, वायरल वीडियो पर फैंस आराध्या को बर्थडे विश कर रहे हैं और उन्हें ढेर सारी दुआएं और ब्लेसिंग्स दे रहे हैं.