8 Sep 2024
Credit: Aaradhya Bachchan
बच्चन परिवार की लाडली आराध्या बच्चन सोशल मीडिया पर कहीं नहीं हैं. पर इनके अपडेट्स जरूर आपको देखने को मिल जाएंगे.
इंटरनेट पर आराध्या का एक स्कूल यूनिफॉर्म में वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आराध्या, व्हाइट शर्ट, पॉकेट पर लगा स्कूल लोगो, व्हाइट हेयरबैंड और पोनीटेल में नजर आ रही हैं.
अपनी क्लास के बच्चों के साथ वो कैमरे में स्माइल करती दिख रही हैं. वो कुछ बोल तो नहीं रहीं, लेकिन चेहरे की मुस्कान बता रही है कि स्कूल में कोई फंक्शन हुआ, जिसमें आराध्या ने पार्टीसिपेट किया था.
बाकी के बच्चों के साथ उनका ये वीडियो बनाया गया. गले में स्कूल आईडी कार्ड भी दिखाई दे रहा है. बता दें कि आराध्या धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ती हैं.
फैन्स आराध्या के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही उनका बदला अंदाज भी. पहले आराध्या बालों को माथे पर पिक्सी कट में रखती थीं.
अब आराध्या ने अपने बाल पीछे करके पोनीटेल बनाई हुई है और हेयरबैंड लगाया हुआ है, जिसकी वजह से उनका लुक काफी क्लीन नजर आ रहा है.
आराध्या, मां ऐश्वर्या के बेहद करीब हैं. दोनों अक्सर ही साथ में स्पॉट होती हैं. कुछ दिनों पहले दोनों स्कूल के बाद जलसा पहुंची थीं. वीडियो भी इस दौरान का सामने आया था.