अबराम संग गप्पे मारती दिखीं आराध्या, एक्स्प्रेशन्स पर फिदा फैन्स, PHOTO वायरल

28 Dec

Credit: Social Media

कुछ दिनों पहले धीरूभाई अंबानी स्कूल में एनुअल फंक्शन था, जिसमें आराध्या बच्चन ने परफॉर्म किया था. रेड ड्रेस में आराध्या हर ओर छाई हुई थीं.

अबराम संग आराध्या

अब आराध्या की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो शाहरुख खान के लाडले बेटे अबराम खान के साथ स्टेज पर बैठी नजर आ रही हैं. 

आराध्या के क्यूट एक्स्प्रेशन्स पर फैन्स फिदा हो रहे हैं. वो किसी का मजाक बना रही हैं और अबराम की ओर इशारा करती नजर आ रही हैं.

अबराम भी एक्स्प्रेशन दे रहे हैं. पीछे टीचर बैठी हैं जो दोनों को परफॉर्म करना सिखा रही हैं. वो भी हंसती दिख रही हैं. सभी ने ब्लैक हुडी पहनी हुई है.

बता दें कि आराध्या की परफॉर्मेंस दो दिन चली. दोनों दिन बेटी को सपोर्ट करने के लिए ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पहुंचे. अमिताभ भी आए थे.

अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो पोती आराध्या की परफॉर्मेंस देखते हुए सीटी बजाते दिखे थे. फैन्स को वो काफी पसंद आया था. 

आराध्या, मां ऐश्वर्या के साथ वेकेशन पर गई हुई हैं. दोनों ही न्यू ईयर बाहर विदेश में सेलिब्रेट करने वाली हैं. कुछ दिन पहले दोनों एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं.