28 SEPT
Credit: Social Media
पेरिस फैशन वीक में धमाल मचाने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अबू धाबी में हो रहे IIFA अवॉर्ड्स 2024 में अपनी खूबसूरती से जलवे बिखेर रही हैं.
हमेशा की तरह ऐश्वर्या राय के साथ उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन भी मां को सपोर्ट करने पहुंची हुई हैं.
आईफा उत्सव में ऐश्वर्या और आराध्या ने एक बार फिर अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस को क्रेजी कर दिया. बच्चन परिवार की बहू-बेटी के ग्रेस और स्टाइल पर फैंस दिल हार रहे हैं.
आईफा इवेंट में ऐश्वर्या राय ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. एक्ट्रेस की लॉन्ग ब्लेजर जैकेट पर गोल्डन वर्क हुआ है, जो उनके लुक को हाईलाइट कर रहा है.
ऐश्वर्या ने अपने बालों को सॉफ्ट वेवी लुक देकर खुला रखा. आईलाइनर से आंखों को डिफाइन किया और डार्क शेड लिपस्टिक लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया.
ऐश्वर्या इस लुक में सुपर गॉर्जियस लगीं. वहीं उनकी डॉल आराध्या बच्चन ने व्हाइट ब्लेजर, ब्लैक जेगिंग और बूट्स पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया.
आराध्या ने साइड पार्टेड के साथ बालों में सॉफ्ट कर्ल्स किए. लाइट ग्लोइंग मेकअप में आराध्या ब्यूटीफुल लग रही हैं.
ऐश्वर्या और आराध्या का एक और एडोरेबल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या इवेंट में जाने से पहले अपनी प्यारी बेटी आराध्या के बाल संवारती नजर आ रही हैं.
मां-बेटी के खूबसूरत बॉन्ड और प्यार पर फैंस दिल हार रहे हैं. आराध्या और ऐश्वर्या का बॉस लेडी लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है.