छोटे बालों में छाईं आराध्या, बदला लुक देख फैन्स इंप्रेस, खूबसूरती में मां ऐश्वर्या को दी टक्कर

13 July 2024

Credit: Social Media

आराध्या बच्चन मां ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आईं. पापा अभिषेक बच्चन, पूरे परिवार के साथ थे. 

आराध्या ने कट करवाए बाल

आराध्या ने लाइट ब्लू और सिल्वर कलर का सूट पहना था. जिसका मल्टीकलर दुपट्टा उनके लुक में चार चांद लगा रहा था. 

खास बात थी आराध्या का न्यू हेयरकट. आराध्या ने बालों को छोटा कट करवा लिया है. ओपन हेयर में उन्होंने सेंटर मांग निकाली थी और मांग टीका पहना था. 

सिल्वर जूलरी आराध्या पर काफी जंच रही थी. वहीं, ऐश्वर्या ने रेड कलर का अनारकली सूट पहना था. हैवी वर्क लॉवन्ग जैकेट और दुपट्टा कैरी किया था.

कहना गलत नहीं होगा कि आराध्या का लुक मां ऐश्वर्या पर काफी भारी पड़ रहा था. आराध्या की क्यूट मुस्कान पर हर किसी का दिल आ गया. 

फैन्स ने आराध्या के नए हेयरस्टाइल की तारीफ करते हुए कहा- इनपर छोटे बाल ज्यादा सूट कर रहे हैं. चलो कम से कम इन्होंने हेयरस्टाइल तो बदला.

एक और फैन ने लिखा- आराध्या वैसे तो हमेशा क्यूट दिखती थीं. आज कुछ ज्यादा दिख रही हैं. शॉर्ट हेयर में ज्यादा सुंदर लग रही हैं. मां को भी इन्होंने खूबसूरती में फेल कर दिया.