अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन सबसे फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. उन्हें हमेशा से एक ही लुक में देखा गया है.
आराध्या शुरुआत से ही 'शॉर्ट हेयर विद बैंग्स' हेयरस्टाइल के साथ देखी जाती हैं. ऐसे में कई बार उनके लुक का मजाक बनाया जा चुका है. यूजर्स लंबे समय से उन्हें अलग हेयरस्टाइल में देखना चाहते थे.
अब उनकी ये इच्छा पूरी हो गई है. अपने स्कूल फंक्शन में आराध्या बच्चन को एकदम अलग अवतार में देखा गया, जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
आराध्या ने अपने स्कूल प्ले के लिए अपने बालों को बन में बांधा था. इसके साथ उन्होंने हेडगियर भी पहना. अपनी ब्लैक ड्रेस और मेकअप के साथ आराध्या बच्चन बेहद प्यारी लग रही थीं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने आराध्या के नए लुक पर मीम बनाने शुरू कर दिए हैं. यूजर्स का कहना है कि 'आखिरकार आराध्या का माथा और आंखें दिख ही गईं.'
कुछ और यूजर्स का कहना है कि आराध्या का माथा दिखना 2023 के सबसे बड़े रिवील इवेंट्स में से एक था. तो वहीं एक यूजर्स ने लिखा, 'हमने सोचा ही नहीं था कि कभी आराध्या को बैंग्स के बिना देख पाएंगे.'
आराध्या बच्चन के लुक के सतह-साथ उनकी परफॉरमेंस को भी पसंद किया जा रहा है. उनकी तुलना मां ऐश्वर्या राय की एक्टिंग से हो रही है. यूजर्स का कहना है कि 'द आर्चीज' के एक्टर्स से अच्छी आराध्या निकली हैं.