शनिवार का दिन बच्चन परिवार के लिए बेहद खुशनुमा रहा. अभिषेक बच्चन की टीम Jaipur Pink Panthers ने Mumbai leg को हराकर बड़ी जीत हासिल की.
दोनों टीमों के बीच हुए कबड्डी मैच में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ आराध्या बच्चन पापा अभिषेक को चीयर करने पहुंची थीं.
कबड्डी मैच में आखिरकार फैंस को वो लम्हा देखने को मिला, जिसका उन्हें सालों से इंतजार था. खास मौके पर ऐश्वर्या-अभिषेक की लाडली आराध्या न्यू लुक में दिखीं.
सालों बाद आराध्या का बदला हुआ हेयरस्टाइल दिखा. उन्होंने फ्रंट से न्यू हेयर कट लिया था, जिसमें उनका माथा भी साफ देख जा सकता है.
न्यू हेयरस्टाइल के साथ आराध्या, ऐश्वर्या-अमिताभ के साथ Jaipur Pink Panthers का हौसला बढ़ाती दिखीं. आराध्या का न्यू लुक देखकर फैंस इंप्रेस हैं.
एक फैन ने लिखा- नये साल में आराध्या का नया लुक देख लिया और कुछ नहीं चाहिए. दूसरे फैन ने लिखा- आराध्या पहले से बड़ी लग रही हैं. अन्य यूजर ने लिखा कि ऐश्वर्या की बेटी का माथा देख लो दोस्तों.
वहीं कई सारे फैंस ने कहा कि आराध्या अपने पापा पर गई हैं. कुछ लोग ने लिखा कि आखिरकार आराध्या का हेयरस्टाइल बदल ही गया. एक ने लिखा कि अब तो ग्लैमर वर्ल्ड में आराध्या की एंट्री पक्की.