19 दिसंबर
Credit: Yogen Shah
आराध्या बच्चन के स्कूल धीरूभाई आंबानी में 19 दिसंबर का दिन काफी खास रहा. एन्वल फंक्शन था, जिसमें सभी स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर पार्टीसिपेट किया.
आराध्या बच्चन ने भी परफॉर्मेंस दी. जिसे देखने के लिए अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पहुंचे थे. सभी ने आराध्या को चीयर किया.
सोशल मीडिया पर आराध्या का लुक वायरल हो रहा है जो उन्होंने परफॉर्मेंस के लिए कैरी किया था. रेड लिपस्टिक, बालों में अलग हेयरस्टाइल करके रेड रिबन लगाया था.
साथ ही स्कर्ट पहनी थी. ऊपर से ग्रे मफलर और रेड कोट कैरी किया था. ब्लैक बूट्स पहने थे. आराध्या को देखकर लगता है कि उन्होंने किसी ब्रिटिश ड्रामा का एक्ट परफॉर्म किया था.
मां ऐश्वर्या का हाथ थामे आराध्या, स्कूल से बाहर आती नजर आईं. गाड़ी में बैठी. गाड़ी में बैठने के बाद मां ऐश्वर्या उनपर प्यार लुटाती दिखीं.
ऐश्वर्या, बेटी आराध्या की परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आईं. दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई, लेकिन वो कैमरे में कैद नहीं हो पाई.
वहीं, अभिषेक बच्चन भी बेटी आराध्या की परफॉर्मेंस से खुश दिखे. दादा अमिताभ ने भी उनकी सराहना की. आराध्या भी सैटिफाइड नजर आईं.