19 May 2024
Credit: Getty Images\ Social Media
एंटरटेनमेंट की दुनिया में इस हफ्ते काफी हलचल रही. कान्स फिल्म फेस्टिवल से ऐश्वर्या राय समेत कई एक्ट्रेस के लुक वायरल हुए.
मां के साथ बच्चन परिवार की लाडली आराध्या बच्चन भी चर्चा में रहीं. आइए जानते हैं इस हफ्ते किन तस्वीरों ने चर्चा बटोरी.
कान्स फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन की पहली एंट्री ने हर किसी का दिल जीत लिया. ब्लैक एंड गोल्डन गाउन में ऐश्वर्या सुपर स्टनिंग लगीं.
कान्स से सामने आया ऐश्वर्या का सेकेंड लुक भी काफी ड्रामेटिक था. एक्ट्रेस सिल्वर और ब्लू शिमरी गाउन में छा गईं. उनकी तस्वीरें अब तक वायरल हैं.
कान्स में उर्वशी रौतेला भी अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आईं. मेगा इवेंट में एक्ट्रेस ऑफ शोल्डर रेड गाउन में दिखीं. ड्रेस के साथ रेड कलर की रफल पफ स्लीव्स उनके लुक में ग्लैमर एड कर रही हैं.
आराध्या बच्चन हमेशा की तरह कान्स इवेंट में भी मां संग साए की तरह नजर आ रही हैं. फ्रेंच रिवेरा से सामने आई नई तस्वीरों में आराध्या लेपर्ड प्रिंट के को-ऑर्ड सेट में दिखीं.
आराध्या ने बालों में पोनीटेल बांधी हुई है और ब्लैक हेयरबैंड भी लगाया हुआ है. आराध्या को पोनीटेल में देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं, ऐश्वर्या का बॉस लेडी लुक फैंस को खूब पसंद आया.
टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के 26वें बर्थडे पर एक्टर कुशाल टंडन ने एक्ट्रेस संग तस्वीर शेयर करके रोमांटिक पोस्ट लिखी. शिवांगी के लिए कुशाल का प्यार देखकर दोनों के रिश्ते को कंफर्म माना जा रहा है.
राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने 3 मार्च को बिग बॉस फेम सोमी खान संग शादी रचाई थी. शादी के ढाई महीने बाद कपल हनीमून एन्जॉय कर रहा है.
आदिल और सोमी हनीमून पर पूल में रोमांटिक होते दिखे. दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं.
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने जनवरी 2024 में एक्ट्रेस सना जावेद संग शादी रचाई थी. शादी के 4 महीने बाद न्यूली मैरिड कपल विदेश में हनीमून एन्जॉय कर रहा है.
आमिर के भांजे और एक्टर इमरान खान ने गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक तस्वीर शेयर की, जो खूब वायरल हुई.