29 DEC
Credit: Instagram
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में सितारों के क्रिसमस सेलिब्रेशन की धूम रही, तो वहीं कई सेलेब्स न्यू ईयर से पहले वेकेशन एन्जॉय करते नजर आए. आइए देखते हैं किन सितारों की तस्वीरों ने चर्चा बटोरी.
पिछले साल की तरह इस साल भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने क्रिसमस के दिन बेटी राहा संग पैपराजी को पोज दिए. राहा ने पैप्स को फ्लाइंग Kiss भी दिए.
व्हाइट फ्रॉक में राहा डॉल लगीं. उनकी क्यूटनेस पर फैंस दिल हार बैठे. राहा की तस्वीरें अब तक वायरल हैं.
वरुण धवन 28 दिसंबर को अपनी पत्नी नताशा और बेटी लारा संग मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान वरुण की बेटी का चेहरा पैप्स के कैमरों में कैद हो गया. एक्टर की बेटी की तस्वीरें खूब वायरल हुईं.
खुशी कपूर ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना संग क्रिसमस पार्टी की. खुशी ने वेदांग संग मिरर सेल्फी भी शेयर की. दोनों सुपर एडोरेबल लगे.
करीना और करिश्मा कपूर के कजिन आदर इस समय थाइलैंड में मंगेतर अलेखा आडवाणी संग वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. बोट राइड एन्जॉय करते हुए दोनों की रोमांटिक फोटो खूब वायरल हुई.
सलमान खान ने जामनगर में ग्रैंड अंदाज में 59वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. सलमान की बर्थडे पार्टी में पूरा खान परिवार जश्न में डूबा दिखा.
अरबाज खान ने 24 दिसंबर को दूसरी पत्नी शूरा संग अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. जश्न में अरबाज और शूरा का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला.
शाहरुख खान के बेटे अबराम संग आराध्या बच्चन की एक फोटो वायरल हुई, जिसमें आराध्या, अबराम संग चहकती नजर आईं. दोनों की क्यूटनेस पर फैंस दिल हार बैठे.