10 SEPT
Credit: Instagram
बच्चन परिवार की लाडली आराध्या बच्चन जहां भी जाती हैं लाइमलाइट लूट ही लेती हैं.
आराध्या हाल ही में मां ऐश्वर्या राय के साथ गणपति दर्शन करने के लिए पहुंची थीं, जहां उनका बिहेवियर देख सब फिदा हो गए.
आराध्या मां ऐश्वर्या और नानी ब्रिंदा के साथ गणपति पंडाल के भीड़ में फंसी दिखीं. तीनों धीरे धीरे आगे बढ़ रही थीं.
बावजूद इसके कि उनका खुद का हाल बेहाल हो रहा था, आराध्या ने नानी का हाथ नहीं छोड़ा. वो लगातार उन्हें प्रोटेक्ट करते दिखीं.
आराध्या नानी को पकडे़ भीड़ में बचकर चलती हुई दिखाई दीं. बड़ों के लिए ऐसा रिस्पेक्ट और प्यार देख, फैंस उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर आराध्या की ही चर्चा है, उनके संस्कारों की यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं और वीडियोज भी वायरल हो रही है.
यूजर्स ने लिखा- 12 साल की बच्ची के मन में इतना प्यार और आदर, ये ऐश्वर्या के दिए संस्कार हैं. कितनी क्यूट और प्यारी है.
वहीं कई और ने लिखा- कैसे नानी को प्रोटेक्ट कर रही है. आराध्या अभी से सब संभालना जानती हैं.
साथ ही यूजर्स ने आराध्या के लुक की भी तारीफ की और लिखा कि ट्रेडिशनल लुक में कितनी सुंदर लग रही है.