खचाखच भरे पंडाल में फंसी ऐश्वर्या किस पर चिल्लाईं? आराध्या ने नानी को संभाला

10 SEPT

Credit: Yogen Shah

ऐश्वर्या राय बीती रात अपनी लाडली बेटी आराध्या बच्चन और मां वृंदा राय के साथ बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं.

आराध्या ने जीता दिल

एक्ट्रेस जब दर्शन करने के बाद आराध्या और अपनी मां संग पंडाल से बाहर निकलीं तो वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. 

भीड़ की वजह से ऐश्वर्या मां और बेटी संग बुरी तरह फंस गईं. बाहर निकलने में उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. 

मगर भीड़ में फंसने के बावजूद आराध्या खुद निकलने के बजाए अपनी नानी को संभालती नजर आईं. आराध्या ने नानी को पकड़कर उन्हें चलने में मदद की और उन्हें कार तक लेकर आईं. 

वहीं, बेटी को भीड़ में फंसा देखकर ऐश्वर्या चिल्लाती नजर आईं- आराध्या कार में जाओ. 

ऐश्वर्या भी अपनी मां को संभालती दिखीं. हालांकि, इस दौरान आराध्या बच्चन ने अपने स्वीट जेस्चर से हर किसी का ध्यान खींच लिया. 

आराध्या के संस्कारों के फैंस मुरीद हो गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर फैंस कमेंट सेक्शन में आराध्या और ऐश्वर्या की तारीफें करते थक नहीं रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- आराध्या ने दिल जीत लिया. दूसरे ने लिखा- आराध्या के लिए इज्जत बढ़ गई. एक और यूजर ने लिखा- भगवान सबको इतनी अच्छी बेटियां दे. 

आराध्या का सलवार-सूट में देसी लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. आराध्या बिल्कुल मां की परछाई लगीं.