16 SEPT
Credit: Instagram
ऐश्वर्या राय को पोन्नियिन सेल्वन फिल्म के लिए SIIMA बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. ये मोमेंट बेटी आराध्या बच्चन के लिए बेहद प्राउड भरा था.
दुबई में हुए इस अवॉर्ड फंक्शन के लिए आराध्या भी अपनी मां ऐश्वर्या राय के साथ गई थीं. जहां दोनों मां-बेटी का टशन अलग ही दिखा.
लेकिन इस अवॉर्ड फंक्शन का एक वीडियो और सामने आया जहां आराध्या ऑडियन्स में बैठे ऐश्वर्या की फोटो खींचती दिखी.
मां को मिले सम्मान से आराध्या इतनी खुश हुई कि ऐश्वर्या के स्टेज से उतरते ही दौड़ कर उनके पास गई और गले से लगा लिया.
मां-बेटी का प्यार भरा ये वीडियो हर किसी को खूब पसंद आ रहा है. हर कोई दोनों की जमकर तारीफ कर रहा है.
ऐश्वर्या जहां भी जाती हैं, आराध्या उनके साथ ही जाती हैं. मां-बेटी का स्टाइल भी देखने लायक रहता है.
दुबई में दोनों ने खूब जलवा बिखेरा, सिल्वर ब्लैक शिमरी को-ऑर्ड सेट में आराध्या ने खूब महफिल लूटी.
दुबई में दोनों ने खूब जलवा बिखेरा, सिल्वर ब्लैक शिमरी को-ऑर्ड सेट में आराध्या ने खूब महफिल लूटी. तो वहीं ऐश्वर्या भी गोल्डन-ब्लैक अनारकली सूट-दुपट्टा में गॉर्जियस लगीं.