ऐश्वर्या संग दुबई गईं आराध्या, यूजर्स को हुई चिंता, बोले- पढ़ाई और अटेंडेंस का क्या?

15 Sep 2024

Credit: Aaradhya/Aishwarya

देखा गया है कि ऐश्वर्या राय जब भी ट्रेवल करती हैं या फिर वर्क कमिटमेंट के लिए किसी दूसरे शहर या देश जाती हैं तो उनके साथ आराध्या बच्चन जरूर नजर आती हैं. 

आराध्या ने किया स्कूल मिस

ऐश्वर्या की ट्रैवल कम्पैनियन हैं आराध्या. लेकिन वो स्कूल भी जाती हैं. पढ़ाई-लिखाई भी उनके लिए बहुत जरूरी है. साथ ही स्कूल की अटेंडेस पूरी होना उससे भी ज्यादा जरूरी बात है.

हाल ही में ऐश्वर्या और आराध्या दुबई पहुंचीं. इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. दोनों मां-बेटी, वेस्टर्न लुक में नजर आईं. 

ऐश्वर्या ने ब्लैक टी-शर्ट, पैंट्स और स्ट्रेट हेयर लुक कैरी किया तो वहीं आराध्या ने व्हाइट टी शर्ट, ट्रैक पैंट्स और स्लिंग बैग से कैरी किया था. 

जाहिर सी बात है कि आराध्या अगर दुबई गई हैं तो वो स्कूल मिस कर रही होंगी. यूजर्स को आराध्या के स्कूल, पढाई-लिखाई और अटेंडेंस की चिंता सता रही है.

एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा है- आप इस बात को गलत ढंग से मत लेना, लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि आराध्या स्कूल कैसे मैनेज करती है?

एक और यूजर ने लिखा, "ये जिस क्लास में हैं, उन बच्चों के तो एग्जाम्स चल रहे हैं. जब भी ऐश ट्रैवल करती हैं, आराध्या को हम उनके साथ ही देखते हैं."

पर कुछ यूजर्स का ये भी कहना था कि आराध्या के स्कूल में अभी छुट्टी चल रही है. वीकेंड भी है, इसलिए ऐश्वर्या के साथ वो ट्रैवल कर रही हैं. स्कूल मंडे खुलेगा, वो शायद वापस आ जाएं.