Cannes में मां को संभालती दिखीं आराध्या, ऐश्वर्या ने लाडली पर लुटाया प्यार, किया Kiss    

19 May 2024

Credit: Instagram

हमेशा की तरह इस बार भी ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीतती दिखीं.

 ऐश्वर्या-आराध्या मोमेंट्स 

हाथ में फ्रैक्चर होने के बावजूद ऐश्वर्या के कॉन्फिडेंस में किसी तरह की कमी नहीं दिखीं. उन्होंने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपने हर लुक को कैरी किया.

मेगा इवेंट में उन्हें बेटी आराध्या बच्चन का भी काफी सपोर्ट मिला. आराध्या महज 12 की साल की हैं, लेकिन उन्होंने जिस तरह मां को संभाला वो काबिल-ए-तारीफ है.

एयरपोर्ट हो या रेड कार्पेट हर जगह आराध्या, ऐश्वर्या को सहारा देती दिखीं. एयरपोर्ट पर आराध्या को मां का बैग पकड़कर चलते देखा.

इसके बाद वो कान्स में मां का हाथ पकड़कर उनके साथ साए की तरह नजर आईं. बस ऐश्वर्या बेटी की इसी काबिलियत की मुरीद हो गई हैं.

इसलिये कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वो आराध्या को प्यारी सी Kiss देती दिखीं. मां-बेटी के इस प्यारे से लम्हे ने फैन्स का दिल जीत लिया है.

एक फैन ने लिखा कि मां-बेटी की जोड़ी को नजर ना लगे. अन्य फैन ने कहा कि आराध्या-ऐश्वर्या मोमेंट बेस्ट हैं. वहीं कई सारे लोगों ने हार्ट इमोजी शेयर कर दोनों पर प्यार लुटाया.