19 Sep 2024
Credit: Aaradhya Bachchan
आराध्या बच्चन, अक्सर ही मां ऐश्वर्या राय के साथ ट्रैवल करती हैं. कुछ दिनों पहले लाडली को लेकर ऐश्वर्या दुबई पहुंची थीं. Siima अवॉर्ड्स में दोनों नजर आई थीं.
ऐश्वर्या को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया. चियान विक्रम का हाथ थामे ऐश्वर्या स्टेज से उतरीं. खुशी से झूमी आराध्या दौड़कर मां के पास गईं और उन्हें गले लगाया.
ऐश्वर्या और आराध्या, दोनों ही बैठने जा रहे थे कि इतनी देर में चियान विक्रम से मिलने के लिए साउथ सुपरस्टार डॉ शिवा राजकुमार आए.
शिवा को देखकर ऐश्वर्या मिलने आईं. उन्होंने अपनी लाडली बेटी आराध्या से भी शिवा को मिलवाया. जैसे ही आराध्या, शिवा से मिलीं, उन्होंने पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
शिवा को हाथ जोड़कर नमस्ते की. शिवा ने भी ब्लेसिंग देते हुए आराध्या के आगे सिर झुकाया. उन्हें आशीर्वाद दिया. ऐश्वर्या इस दौरान काफी इंप्रेस होती दिखीं.
आराध्या को इस तरह संस्कारी देखकर फैन्स काफी खुश हो रहे हैं. उनका कहना है कि बच्चन परिवार की लाडली को अच्छे संस्कार मिले हैं.
बात करें शिवा राजकुमार की तो इन्हें रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' में देखा गया था. इसमें एक्टर ने विलेन का रोल अदा किया था.