16 Sept
Credit: Social Media
ऐश्वर्या राय अपनी लाडली बेटी आराध्या बच्चन संग दुबई पहुंची हुई हैं. दुबई में एक्ट्रेस ने SIIMA अवॉर्ड सेरमनी अटेंड की.
अवॉर्ड शो से ऐश्वर्या और आराध्या के फोटोज-वीडियो वायरल हो रहे हैं. ब्लैक एंड गोल्डन अनारकली सूट में ऐश्वर्या किसी डीवा से कम नहीं लगीं.
सीक्वेंस के शिमरी आउटफिट संग एक्ट्रेस ने ओपन हेयर और ग्लोइंग मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.
वहीं, ऐश्वर्या की प्रिंसेस आराध्या स्लिवर और ब्लैक ड्रेस में गॉर्जियस लगीं. आराध्या ने आईलाइनर, लिप ग्लॉस लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया.
आराध्या का हेयरस्टाइल भी बदला हुआ नजर आया. उन्होंने साइट पार्टेड के साथ बालों में कर्ल्स देकर नया हेयर लुक कैरी किया.
ऐश्वर्या जब स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचीं तो आराध्या मां के स्पेशल मोमेंट को फोन में कैप्चर करती नजर आईं. आराध्या ने मां की कई तस्वीरें क्लिक कीं.
आराध्या पूरे टाइम मां का हाथ थामे नजर आईं. मां-बेटी के बॉन्ड और प्यार ने फैंस का एक बार फिर से दिल जीत लिया है.
फैंस आराध्या पर प्यार लुटा रहे हैं. फैंस का कहना है कि आराध्या ही ऐश्वर्या की सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम हैं. आराध्या हर मोमेंट पर मां संग साए की तरह रहती हैं.
अवॉर्ड शो के इनसाइड फोटोज-वीडियो में आराध्या मां को फुल जोश में चीयर करती दिखाई दीं.
दुबई में ऐश्वर्या ने फैंस संग भी सेल्फी क्लिक कीं. ऐश्वर्या-आराध्या की तारीफ करते लोग थक नहीं रहे हैं. शिमरी आउटफिट में बच्चन परिवार की बहू-बेटी का ग्लैमरस अंदाज भी फैंस का दिल जीत रहा है.