सलवार-सूट में आराध्या बच्चन, मेकअप लुक में छाईं, ऐश्वर्या के देसी अंदाज पर फिदा फैंस

10 Sept

Credit: Yogen Shah

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी आराध्या बच्चन मोस्ट फेमस स्टार किड हैं. 

देसी लुक में छाईं आराध्या

ऐश्वर्या की तरह आराध्या की भी एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं. बीती रात आराध्या मां और नानी संग बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं. 

 गणपति पंडाल से आराध्या और ऐश्वर्या का वीडियो वायरल हो रहा है. बच्चन परिवार की लाडली आराध्या इस दौरान देसी लुक में नजर आईं.

येलो सूट में आराध्या की खूबसूरती का जवाब नहीं था. उन्होंने सूट संग दुपट्टा भी कैरी किया.

आराध्या लाइट मेकअप में दिखाई दीं. उन्होंने येलो और पिंक कलर का लाइट आईशैडो लगाया हुआ है. माथे पर स्टोन बिंदी लगाकर उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया. 

आराध्या सूट की मैचिंग चूड़ियां भी पहने नजर आईं. ऐश्वर्या की लाडली का हेयरस्टाइल भी पहले से बदल चुका है. 

आराध्या को फुल देसी लुक में देखकर फैंस की उनसे नजरें नहीं हट रही हैं. 

वहीं, ऐश्वर्या राय पिंक और व्हाइट सूट में हमेशा की तरह गॉर्जियस लगीं. ऐश्वर्या ने लाइट मेकअप और ओपन हेयर के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. 

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या और आराध्या के वीडियो-फोटोज वायरल हैं. फैंस दोनों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.