7 SEPT 2024
Credit: Instagram
इस हफ्ते शोबिज में काफी हंगामा हुआ. शो 'IC 814' के अलावा मूवी 'इमरजेंसी' पर विवाद हुआ. सपना चौधरी की बायोपिक अनाउंस हुई. जानें और क्या खास हुआ.
फिल्म बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना के बाद दिलजीत दोसांझ की एंट्री हुई है. सबसे बड़ी वॉर फिल्म 2026 में रिलीज होगी.
'IC 814: द कंधार हाईजैक' में आतंकियों के हिंदू नाम दिखाने का विवाद खत्म हुआ. फटकार के बाद मेकर्स को आतंकियों के असली नामों का डिस्कलेमर लगाना पड़ा.
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट ना मिलने के बाद पोस्टपोन हो गई. इसकी नई रिलीज डेट अभी रिवील नहीं हुई है.
फॉर्च्यून इंडिया 2024 ने हाईएस्ट टैक्स पेयर्स सेलेब्स की लिस्ट शेयर की. इसमें शाहरुख खान ने टॉप किया. उन्होंने 92 करोड़ टैक्स भरा. फीमेल्स में करीना कपूर ने सबसे ज्यादा टैक्स दिया.
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की बायोपिक बनेगी. इसका नाम होगा 'मैडम सपना'. मूवी का टीजर रिलीज हो चुका है. ये बायोपिक महेश भट्ट प्रेजेंट कर रहे हैं.
दीपिका पादुकोण की अगले महीने डिलीवरी है. एक्ट्रेस ने मैटरनिटी शूट कराया. दीपिका ने मायके और ससुरालवालों संग बप्पा का आशीर्वाद लिया.
बच्चन परिवार में कलह की खबरों के बीच एक वीडियो सामने आया. जिसमें आराध्या को मां ऐश्वर्या संग बच्चन हाउस जाते देखा गया. इस दौरान स्टारकिड स्कूल ड्रेस में थीं.
सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ली. गैंगस्टर सलमान संग एपी ढिल्लों के गाने से नाराज था.
करीना कपूर के कजिन भाई आदर जैन ने गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी को शादी के लिए प्रपोज किया है. जल्द दोनों की शादी होने वाली है.