1 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और हसीना रवीना टंडन का नाम एक वक्त पर साथ जोड़ा जाता था. 1994 में आई फिल्म 'मोहरा' से दोनों की जोड़ी हिट हो गई थी.
हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा वक्त नहीं चला. अब सालों बाद अक्षय, एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना संग खुशी से अपनी जिंदगी बिता रहे हैं. तो वहीं रवीना, फिल्म डिस्ट्रिब्यटर अनिल थडानी संग खुश हैं.
अक्षय और रवीना दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. ट्विंकल संग अक्षय के पास एक बेटा आरव और एक बेटी नितारा है. वहीं रवीना के पास एक बेटा रणबीर और बेटी राशा हैं.
अब एक सोशल मीडिया पोस्ट में एक दिलचस्प बात कही गई है. एक मीम पेज पर अक्षय की उनके बेटे आरव और रवीना की उनकी बेटी राशा संग फोटो शेयर की गई.
इसमें लिखा है कि आरव और राशा के नाम पर ध्यान दिया जाए तो ये अक्षय और रवीना के नाम को मिलाकर बने हैं. इस वायरल पोस्ट पर यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं.
कुछ सही में ये सोचकर कन्फ्यूज हैं कि कहीं ये सच तो नहीं. कहीं ये अक्षय और रवीना ने सोच-समझकर तो नहीं किया. तो वहीं कुछ ने चुटकी ली है कि अब दोनों सितारों के घर में कलेश होगा.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'हां, अब तुम कलेश करवाओ उन दोनों के घरों में.' दूसरे ने लिखा, 'प्यार है बाबू भैया.' एक और ने लिखा, 'बात में दम तो है. ये आइडिया रवीना जी का होगा. उनका नाम भी उनके पेरेंट्स के नाम का मिक्स है.'
अक्षय के बेटे आरव की उम्र 22 साल है. वो लाइमलाइट से दूर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं. तो वहीं वहीं राशा, 20 साल की हैं और बॉलीवुड में फिल्म 'आजाद' से अपना डेब्यू कर चुकी हैं.