एक्टर ने बिन बताए की दूसरी शादी, भाई ने क्यों बनाया तमाशा? बोला- मां के प्यार की बेइज्जती...

17 FEB 2025

Credit: Instagram

एक्टर प्रतीक बब्बर ने वैलेंटाइन डे पर लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत की है. न्यूली मैरिड लाइफ को प्रतीक और प्रिया दोनों ही काफी एन्जॉय कर रहे हैं. 

भाई पर भड़का एक्टर

लेकिन प्रतीक बब्बर का परिवार काफी उदास है. दरअसल, प्रतीक की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद उनके सौतेले भाई आर्य बब्बर ने दावा किया कि एक्टर ने अपनी शादी में ना तो पिता राज बब्बर और ना ही किसी दूसर घरवाले को इनवाइट किया था. 

आर्य बब्बर ने खुलेआम मीडिया संग बातचीत में भाई प्रतीक की शादी में इनविटेशन न मिलने पर नाराजगी जाहिर की थी. अब उन्होंने बताया कि आखिर फैमिली मैटर पर उन्होंने पब्लिकली मीडिया में बात क्यों की?

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में आर्य बब्बर बोले- मैं कपल को शादी की ढेरों बधाइयां देता हूं. लेकिन मुझे लगता है कि दुनिया के लिए, दोस्तों के लिए और हमारी इंडस्ट्री और मीडिया के लिए ये जानना जरूरी था कि उस लड़के ने अपने पिता या परिवार को एक कॉल भी नहीं की. 

सभी लोगों के लिए ये जानना भी जरूरी था कि उस लड़के ने अपनी मां स्मिता पाटिल के प्यार की बेइज्जती की है. मुझे लगता है कि मैं पहले ही ये बात बता चुका हूं. 

आर्य बब्बर ने आगे कहा- मैं इस बारे में अब अगर और ज्यादा बात करूंगा तो लगेगा कि मैं इस चीज की मार्केटिंग कर रहा हूं. ये मेरे परिवार के लिए काफी दुखद और सेंसिटिव टॉपिक है. 

हमें अपनी दुआओं में याद रखें. उम्मीद है कि प्रतीक को एक दिन गलती का एहसास होगा. 

बता दें कि प्रिया बनर्जी संग प्रतीक की ये दूसरी शादी है. शादी से पहले कपल करीब 5 सालों तक लिवइन रिलेशनशिप में था.