6 AUG
Credit: Instagram
90s में सबको अपना दीवाना बना चुकीं आशिकी फिल्म फेम एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने फाइनली अपने और फिल्म मेकर महेश भट्ट के अफेयर को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
फिल्म मेकर महेश भट्ट संग अनु के अफेयर की अफवाह तब उड़ी जब वो आशिकी की शूटिंग के दौरान उन्हें वन टेक आर्टिस्ट बुलाने लगे थे. वो अनु के काम से बेहद खुश थे.
अनु ने बताया कि उनका महेश संग कोई रिश्ता नहीं था. महेश एक डायरेक्टर के तौर पर अनु को बेहद पसंद करते थे. इसके अलावा उनके बीच कुछ नहीं था.
अनु बोलीं- किसी को कुछ पता नहीं था. मैं मुंबई में अकेली थी, मेरे माता-पिता नहीं थे, और मैं एक मॉडल थी. ये एक वन-टेक शॉट था.
आशिकी में मेरे सभी शॉट वन-टेक शॉट थे. असल में, महेश भट्ट कहते थे कि मैं एक 'वन-टेक आर्टिस्ट' हूं. मैंने पहले ये शब्द नहीं सुना था.
और मुझे लगता है कि बहुत से लोगों को ये पसंद नहीं आया था. आप जानते ही हैं कि ये कैसा होता है, दूसरे लोग आपसे जलने लगते हैं.
अनु ने बताया कि इसलिए कई लोग अफवाह फैलाने लगे थे. वो बोलीं- इसके बाद मैंने जो रिएक्शन्स देखें, उनसे पता चला कि...
कुछ लोगों ने मेरे और महेश के बारे में अफवाहें फैलानी शुरू कर दीं, हमारे रिश्ते पर सवाल उठाए और पूछा कि वो मेरे लिए इतने पक्षपाती क्यों हैं. उन्होंने मेरी इस तरह तारीफ क्यों की?
मैंने इन सब अफवाहों को अनदेखा कर दिया. मेरे पास बहुत ज्यादा काम था. मैं अकेली रहने वाली एक यंग लड़की थी, और 22 साल की उम्र में सब संभाल रही थी.