'टॉपलेस होकर रात में सीन...', डायरेक्टर ने बनाया प्रेशर, उड़े एक्ट्रेस के होश, बोली- 29वें दिन...

7 AUG 2024

Credit: Social Media

एक्ट्रेस अनु अग्रवाल सालों बाद भी 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' के लिए जानी जाती हैं. इस फिल्म ने एक्ट्रेस को रातोंरात स्टार बना दिया था.

एक्ट्रेस का खुलासा

लेकिन फैंस तब शॉक्ड रह गए थे जब एक शॉर्ट फिल्म ‘The Cloud Door’ में एक्ट्रेस ने टॉपलेस सीन दिया था. 

अब उस सीन के बार में एक्ट्रेस ने बड़ा खुलासा किया है. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि जब डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म में टॉपलेस सीन शूट करने को कहा था तो वो शॉक्ड थीं.

अनु ने पहले इसे करने से इनकार कर दिया था. एक्ट्रेस का कहना था कि फिल्म की ओरिजनल स्क्रिप्ट में वो सीन नहीं था. 

लेकिन शूटिंग के 29वें दिन डायरेक्टर ने उनपर अचानक टॉपलेस सीन शूट करने का प्रेशर बनाया था.

अनु अग्रवाल बोलीं- 30 दिन का शूट करीबन पूरा होने वाला था. मगर 29वें दिन डायरेक्टर ने मुझे उस सीन के बारे में बताया. 

उन्होंने कहा कि ये नाइट शूट होगा. मैं हैरान रह गई थी. मैंने उनसे पूछा- आपका मतलब क्या है?

मैंने उनसे कहा ये स्क्रिप्ट में नहीं था. इसलिए मैं ये नहीं करूंगी. ऐसा नहीं था कि मैं कर नहीं सकती थी. लेकिन मैंने इसे ना करने का फैसला लिया. 

एक्ट्रेस ने बताया कि मुंबई लौटने के बाद वो अपने फैसले पर सोचने लगीं. एक्ट्रेस को लगा कि उन्होंने मना क्यों किया? एक्ट्रेस को लगा कि ये अनएथिकल है. 

टॉपलेस सीन पहले से स्क्रिप्ट में होना चाहिए था. ताकि उसी आधार पर पहले ही फैसला कर सकें

एक्ट्रेस बोलीं- पब्लिक में टॉपलेस होना कोई ऐसी चीज नहीं है, जो लोग हर दिन करते हैं. ये काफी अलग चीज थी. 

अनु ने कहा- एक महीने बाद डायरेक्टर ने कॉल करके उन्हें बताया कि फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई है. डायरेक्टर ने उनपर प्रेशर बनाया कि टॉपलेस सीन फिल्म में होना चाहिए. 

अनु ने कहा कि वो शॉक्ड थीं. लेकिन उन्होंने इसे चैलेंज की तरह लिया और आखिर में टॉपलेस सीन करने के लिए राजी हो गईं.