सालों से इंडस्ट्री से दूर एक्ट्रेस, खोई पहचान, 28 साल बाद कमबैक को है तैयार, मांगा काम

20 May 2024

Credit: Social Media

90s की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक 'आशिकी' ने एक्ट्रेस अनु अग्रवाल को रातोंरात स्टार बना दिया था. लेकिन उनका करियर ज्यादा लंबा चल नहीं पाया. 

कमबैक करेगी एक्ट्रेस

अनु अग्रवाल की आखिरी फिल्म 28 साल पहले 1996 में आई थी. लेकिन अब वो फिर से फिल्मों में कमबैक करना चाहती हैं. अनु अग्रवाल ने इंडियन डायरेक्टर्स-फिल्ममेकर्स से उन्हें काम देने की गुहार लगाई है. 

दरअसल, इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत में अनु अग्रवाल से पूछा गया कि वो बॉलीवुड में कमबैक करने का कितना ट्राई कर रही हैं?

इसपर उन्होंने जवाब दिया- मैं बिल्कुल भी ट्राई नहीं कर रही हूं. मैं बहुत समय से इंडस्ट्री से दूर हूं. मुझे 2 दशक हो गए हैं.

लेकिन फिर एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर्स से उन्हें काम देने की अपील की. अनु अग्रवाल ने कहा- मैं सभी फिल्ममेकर्स से कहना चाहती हूं कि मैं यही हूं.

मुझे आप इंस्टाग्राम पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. मैं फिल्मों या ओटीटी सीरीज सबमें काम करने के लिए ओपन हूं. फैंस भी अनु अग्रवाल को फिर से फिल्मों में देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.

बता दें कि अनु अग्रवाल जब करियर में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही थीं, तभी उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया था. इस एक्सीडेंट ने उनके करियर को खत्म कर दिया था. 

हादसे में उनका चेहरा बुरी तरह बिगड़ गया था और इस वजह से उन्हें फिल्मों से दूर होना पड़ा. लेकिन अब 28 साल बाद वो फिर से अपना कमबैक करना चाहती हैं.