कास्टिंग काउच इंडस्ट्री का काला सच है. कई स्टार्स अपने करियर में कास्टिंग काउच का सामना कर चुके हैं.
अब 37 साल की मशहूर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने दो बार कास्टिंग काउच झेला है.
स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में ईशा गुप्ता ने बताया कि एक फिल्ममेकर ने उनसे काम देने के बदले में सेक्सुअल फेवर मांगे थे.
ईशा ने कहा- फिल्म की शूटिंग चल रही थी. फिल्म का आधा पार्ट पूरा हो चुका था.
एक्ट्रेस बोलीं- जब मैंने इनकार किया, तो को-प्रोड्यूसर ने मेकर्स से कहा कि वो मुझे फिल्म में नहीं देखना चाहते.
ईशा ने कहा कि इसके बाद उन्हें कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा. एक्ट्रेस बोलीं- मैंने उन लोगों को ये कहते सुना था कि अगर मैं कुछ नहीं कर रही हूं, तो मुझे फिल्म में लेने का कोई मतलब नहीं है.
इसके बाद भी ईशा गुप्ता ने कास्टिंग काउच झेला. एक्ट्रेस ने कहा कि मेकर्स को लगा था कि शायद आउटडोर शूट पर वो कॉम्प्रोमाइज कर लेंगी, लेकिन एक्ट्रेस ने ऐसा होने नहीं दिया.
ईशा बोलीं- दो लोगों ने कास्टिंग काउच का जाल बिछाया था. मैं समझ गई थी, लेकिन फिर भी मैंने फिल्म की.
उन्हें लगा कि आउटडोर शूट पर मैं उनके जाल में फंस जाऊंगी. मैं भी स्मार्ट थी.
मैंने कहा कि मैं अकेले सोने नहीं जाऊंगी. मैंने मेकअप आर्टिस्ट को अपने रूम में सोने के लिए कह दिया.
ईशा गुप्ता की बात करें तो वो जन्नत 2, हमशक्ल, बेबी जैसी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस को वेब सीरीज आश्रम से भी काफी फेम मिला.