12 APRIL 2024
Credit: Instagram
सलमान खान अपनी बहन अर्पिता से बेशुमार प्यार करते हैं. दोनों का रिश्ता सिबलिंग गोल्स देता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं जब भाईजान को मालूम पड़ा उनकी बहन आयुष शर्मा को डेट कर रही हैं, तो उनका कैसा रिएक्शन था.
भारती सिंह के पॉडकास्ट में आयुष ने बताया कैसे उनकी भाईजान से पहली मुलाकात हुई थी. फिर दोनों में क्या बात हुई.
आयुष ने बताया डेटिंग पीरियड में एक दिन अर्पिता ने रात 1 बजे उन्हें अपने घर पर पिक्चर देखने के लिए बुलाया. कहा कि खाने को बिरयानी भी होगी.
दोनों गैलेक्सी में बैठकर खाना खाते हुए टीवी देख रहे थे. आयुष को डर था कहीं सलमान घर पर ऐसे वक्त में ना जाए, वरना गलत समझेंगे.
अर्पिता ने उन्हें बताया कि भाई करजत में शूट कर रहे हैं. तभी अचानक से सलमान खान घर पर आए और टीवी के सामने खड़े हो गए.
आयुष ने सोचा अब तो गड़बड़ हो गई. फिर आयुष ने खुद को इंट्रोड्यूस किया. सलमान वहां से जैसे ही गए. आयुष तुरंत गैलेक्सी अपार्टमेंट से निकल गए.
अगले दिन सलमान ने सुबह 7 बजे उठकर मां से आयुष के बारे में सारी डिटेल ली. फिर उन्हें घर पर मिलने बुलाया और शादी का रिश्ता पक्का किया.
आयुष ने खान फैमिली की तारीफ की. उन्होंने बताया इतने बड़े सुपरस्टार होने के बाद भी सलमान काफी ग्राउंडेड हैं. खान परिवार सिंपल लाइफ जीता है.