10 May 2024
Credit: Instagram
आयुष शर्मा और अर्पिता खान की नवंबर 2014 में शादी हुई थी. कपल लाइफ में खुश है. उनके दो बच्चे हैं.
लेकिन 2019 में अचानक से उनके तलाक की खबरें उड़ने लगी थीं. एक्टर ने न्यूज 18 से बातचीत में इस पर रिएक्ट किया है.
वो कहते हैं- कोई भी मेरी लाइफ में इतना इंटरेस्ट नहीं रखता जो मुझे लेकर अफवाहें उड़ाए. लेकिन मुझे एक किस्सा याद है.
मैंने अपने बेटे को डोसा खाने के लिए बाहर ले गया. हम वापस आ रहे थे. तभी मुझे पैपराजी ने घेर लिया और पूछा- क्या मैं और अर्पिता तलाक ले रहे हैं.
ये सवाल सुनते ही मैं चौंक गया था. वो कहते हैं- घर लौटा तो पत्नी अर्पिता से पूछा क्या वो मुझसे तलाक ले रही हैं? फिर हम दोनों ही हंसने लगे.
आयुष ने बताया पत्नी अर्पिता उनका सपोर्ट सिस्टम रही हैं. वो उनकी सबसे बड़ी क्रिटिक हैं. वो क्रिटिकल पर्सन हैं.
वो कहते हैं- अर्पिता की सिनेमा को लेकर अलग सोच है. उन्हें छोटी और इमोशनल फिल्में पसंद हैं. अगर मूवी में कॉन्ट्यूनिटी टूटती है तो उन्हें दिक्कत होती है.
वर्कफ्रंट पर आयुष की पिछली रिलीज रुसलान थी. उन्होंने फिल्म लवयात्रि से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म फ्लॉप रही थी.