सलमान की बहन संग शादी का सुन हैरान थे पेरेंट्स, कैसे दी रिश्ते को मंजूरी? आयुष ने बताया

1 July 2024

Credit: Social Media

आयुष शर्मा एक्टर होने के साथ बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान के जीजा भी हैं. आयुष ने साल 2014 में अर्पिता खान से शादी रचाई थी.

अर्पिता संग शादी पर क्या बोले आयुष?

अर्पिता और आयुष के दो बच्चे हैं. वो दोनों परिवार संग काफी खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.

श्वेता तिवारी 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब आयुष ने अर्पिता से शादी करने का फैसला अपने पेरेंट्स को बताया था तो वो शॉक्ड रह गए थे. आयुष ने खुद इस बात का खुलासा किया था.

श्वेता तिवारी 

दरअसल, कुछ समय पहले आयुष जब कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में आए थे तब उन्होंने अर्पिता खान संग शादी पर अपने पेरेंट्स के रिएक्शन के बारे में बताया था.

श्वेता तिवारी 

आयुष ने कहा था कि जब उन्होंने अपनी मां और पिता को बताया था कि वो अर्पिता खान से शादी करना चाहते हैं तो उनके पेरेंट्स काफी परेशान हो गए थे.

श्वेता तिवारी 

पिता ने उनसे पूछा था- तुम कुछ काम नहीं करते. तुम पैसे नहीं कमा रहे और फिर भी तुम ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हो जो इतने अमीर परिवार से है. तुम कैसे खर्चे उठाओगे?

श्वेता तिवारी 

आयुष ने बताया था कि उनके फैसले ने उनके पेरेंट्स को चिंता में डाल दिया था, क्योंकि उस समय वो कोई काम नहीं करते थे. 

श्वेता तिवारी 

इसके बाद आयुष ने पिता से फाइनेंशियल हेल्प भी मांगी थी, लेकिन उन्होंने डर की वजह से मदद करने से इनकार कर दिया था. 

श्वेता तिवारी 

आयुष ने ये भी बताया था कि उनकी मां को इस बात की चिंता थी कि दोनों परिवार एक दूसरे संग कितना घुल-मिल पाएंगे. लेकिन फिर दूसरे ही पल आयुष के पेरेंट्स ने अर्पिता को अपनी बहू के रूप में खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया था. 

श्वेता तिवारी 

आयुष ने ये भी कहा था कि जब उनके पेरेंट्स खान परिवार से मिले तो उनकी वैल्यूज के दीवाने हो गए थे. दोनों के परिवार के बीच अब काफी अच्छा बॉन्ड है. 

श्वेता तिवारी