12 April 2024
Credit: Instagram
आयुष शर्मा एक राजनीतिक परिवार से आते हैं. उन्होंने कभी नहीं सोचा था सलमान खान की बहन से प्यार होगा और उनसे शादी होगी. पर ऐसा हुआ.
2014 में अर्पिता से उनकी शादी हुई. उनके दो प्यारे बच्चे हैं. लेकिन एक्टर के लिए अपने घरवालों को शादी के लिए मनाना इतना आसान नहीं था.
भारती सिंह के पॉडकास्ट में आयुष ने बताया कैसे सलमान खान और उनके परिवार ने उन्हें अर्पिता के लिए कुबूल किया. फिर शादी की बात पक्की हुई.
लेकिन एक्टर ने अपने परिवार को अर्पिता के बारे में कुछ नहीं बताया था. खान फैमिली से अप्रूवल मिलने के बाद उन्होंने अपने पेरेंट्स को हिमाचल से मुंबई बुलाया था.
फिर लंच पर अर्पिता से मुलाकात कराई. आयुष ने बताया वो सलमान की बहन से अगले साल शादी करने वाले हैं. ये सुनते ही सन्नाटा पसर गया.
20 मिनट तक सन्नाटे में सबने खाना खाया. घर जाकर उनकी मां रोने लगी. आयुष की मां ने कहा- मेरे कोई सपने नहीं. परिवारवालों को क्या बोलेंगे, बड़े भाई की शादी नहीं हुई है. कुछ कमाता नहीं.
आयुष ने पेरेंट्स से कहा अभी वो कमाते नहीं तो उनका और अर्पिता का खर्चा वो ही उठाएंगे. ये बात सुनकर उनके पापा हैरान हुए.
आयुष की मां ने सीधे कहा- जब तक बड़े भाई की शादी नहीं होगी तब तक उनकी शादी नहीं हो सकती. तब एक्टर ने बड़े भाई को मनाया. उनसे मंजूरी ली.
आयुष की फैमिली सलमान के घर गई. वहां जाकर उन्हें पता चला कि खान परिवार भी उनकी तरह सिंपल है. दोनों परिवारवालों ने शादी फिक्स की.
आयुष ने अर्पिता को हिमाचल में अपना घर और टूरिस्ट प्लेस घुमाए. एक्टर ने बताया वो बच्चों को भी मंडी लेकर वहां का कल्चर सिखाते हैं.