22 APR 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान नो किसिंग पॉलिसी फॉलो करते हैं. वो स्क्रीन पर रोमांटिक सीन्स नहीं करते. उन्हें फैमिली मूवीज करना पसंद है.
अब भाईजान की राह पर उनके जीजा आयुष शर्मा भी निकल पड़े हैं. सिद्धार्थ कनन से बातचीत में एक्टर ने बताया कि वो पर्दे पर किसिंग सीन्स नहीं करेंगे.
आयुष के मुताबिक, वो ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहेंगे जिसे वो अपनी फैमिली और बच्चों संग देख सकें. कोई भी शर्म न महसूस करे.
वो इस चीज को मानते हैं उनकी फिल्मों की चॉइस बच्चों को रिफ्लेक्ट करती है. वो सलमान की तरह नो किस थ्योरी पर चलते हैं.
एक्टर ने कहा- मुझसे किसिंग नहीं होती. मैं नहीं लगता इसकी जरूरत है. आज भी मैं उस वैल्यू पर जी रहा हूं, जहां पेरेंट्स के सामने ऐसे सीन्स आने पर आप स्किप कर देते हैं.
अगर स्किप नहीं हो सकता थियेटर में हैं, तो मैं सिर इधर उधर घुमाकर यहां वहां देखने लगता हूं. आज भी मुझे पेरेंट्स के सामने शर्म आती है.
इंटरव्यू में आयुष ने बताया वो पत्नी अर्पिता से अपने इमोशंस छुपाते हैं. वो लो मोमेंट्स पत्नी से शेयर नहीं करते हैं. ऐसी उनकी आदत नहीं है.
वो कहते हैं- क्यों मैं अपने परिवार के अंदर बाहर के विचार लाऊं. मेरी सिंपल थ्योरी है कई चीजों को दिल में दबा दो. मैं जर्नल में अपनी दिनचर्या लिखता हूं.
वर्कफ्रंट पर आयुष ने लवयात्रि, अंतिम, रुसलान में काम किया है. लवयात्रि से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.