अर्प‍िता के रंग, वजन का उड़ाते हैं लोग मजाक, पति आयुष शर्मा बोले- परेशानी है तो मत देखो

22 APR 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की बहन अर्पिता सालों से ट्रोल्स के निशाने पर रही हैं. कभी उनके रंग का मजाक उड़ता है. तो कभी बॉडीशेम किया जाता है.

आयुष ने किया पत्नी को सपोर्ट

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में आयुष ने पत्नी के हेटर्स तो करारा जवाब दिया है. अर्पिता को 'काली' कहने वालों पर वो भड़के हैं.

आयुष ने बताया कि अर्पिता को लोगों की इन कड़वी बातों से फर्क नहीं पड़ता है. वो कहती हैं- मुझे लोग बचपन से काली काली बोलते हैं, मुझे फर्क नहीं पड़ता.

एक्टर ने कहा- कई लोग उनके रंग के बारे में कमेंट करते हैं, मुझे वो हंसी का टॉपिक लगता है. भारत की आधी प्रतिशत जनसंख्या का रंग क्या है?

अगर आप डार्क और सांवले रंग के हैं तो इसमें गलत क्या है? क्यों लोग हाथ धोकर स्किन कलर के पीछे पड़ जाते हैं. अपने ही लोगों का मजाक उड़ाते हैं.

उनका जो रंग है वो उनका रंग है. किसने कहा है जबरदस्ती देखने को. लोग ये भी बोलते हैं अर्पित को जिम क्यों नहीं लेकर जाते.

लोगों को समझना चाहिए ये अर्पिता की मर्जी है. वो अपने आप से खुश हैं. वो जो करेंगी अपने लिए करेंगी. एक शादी में जरूरी नहीं पति पत्नी एक दूसरे की शैडो बन जाए.

जिनको उनके कलर और वजन से दिक्कत है वो ना देखें. वो अपनी दुनिया में खुश रहती हैं. मुझे अर्पिता पर गर्व है.

अर्पिता और आयुष की शादी साल 2014 में हुई थी. दोनों के 2 बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. वे हैप्पी कपल हैं.