निकाह से चंद दिन पहले क्यों टूटी 3 फीट के अब्दू की शादी? बताई असली वजह, बोले- दर्द होता है...

24 SEPT

Credit: Social Media

सिंगर, एक्टर और बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. लेकिन जब खबर सामने आई कि अब्दू की शादी टूट गई है तो हर किसी का दिल उदास हो गया. 

क्यों टूटी अब्दू की शादी?

वहीं, कई लोगों ने कहा कि अब्दू की सगाई सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट थी. ऐसे अब अब्दू ने अपनी शादी टूटने की असली वजह बताई है. 

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दू रोजिक बोले- मेरी शादी टूटने का सबसे बड़ा कारण सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग है. 

हमारी सगाई के बाद जो निगेटिविटी मिली उससे अमीरा (अब्दू की एक्स मंगेतर) बहुत उदास थीं. सोशल मीडिया पर लगातार मिलने वाली नफरत से वो मेंटली अफेक्ट हो रही थी. 

मैं नहीं चाहता था कि वो इस तरह निगेटिविटी का शिकार हो. ट्रोलिंग को हैंडल करना काफी मुश्किल हो गया था, जिसकी वजह से रिश्ता टूट गया. 

अब्दू ने आगे कहा- ट्रोलिंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी. इस वजह से हमारा रिलेशनशिप सफर कर रहा था. ऐसी सिचुएशन में साथ में फ्यूचर देखने की सोच भी नहीं सकता. 

अब्दू ने ये भी कहा कि ऑनलाइन हेट से दोनों के परिवार पर असर पड़ा. हमारी फैमिली हमारे फ्यूचर को लेकर दुविधा में थी. लेकिन लोग ये नहीं समझते कि ट्रोलिंग रिश्तों को बर्बाद कर सकती है.

ये बहुत ही हार्टब्रेकिंग है कि अनजान लोगों की कड़वी बातों की वजह से प्यार जैसी पवित्र चीज भी बर्बाद हो सकती है. लोगों को ये समझने की जरूरत है कि कहे हुए शब्द किसी का बहुत ज्यादा दिल दुखा सकते हैं.

ट्रोलिंगे का असर हमारे परिवारों और फ्यूचर पर भी पड़ा है. इसलिए इसे लाइटली नहीं लेना चाहिए.