अब्दू रोजिक की शादी में जाएंगे सलमान? नए जोड़े को देंगे आशीर्वाद, सिंगर ने बताया सच

28 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बिग बॉस 16 में अपनी क्यूटनेस का जादू बिखेरने वाले अब्दू रोजिक शादी करने वाले हैं. उनकी शादी जुलाई में मंगेतर अमीरा से होने वाली है.

अब्दू रोजिक कर रहे शादी

अब सिंगर ने बताया कि उनकी शादी में उनके सेलिब्रिटी फ्रेंड्स के साथ-साथ भाईजान सलमान खान भी उनकी शादी में शामिल होने दुबई आ रहे हैं.

न्यूज 18 संग बातचीत में अब्दू ने बताया कि सलमान खान ने उनकी इंगेजमेंट अनाउंसमेंट के बाद उन्हें बधाइयां दी थी.  तभी उन्होंने ये भी कन्फर्म किया कि सलमान उनकी शादी में आएंगे. 

उन्होंने कहा, 'सलमान खान ने मुझे कॉल किया था. उन्होंने कहा शादी के लिए बधाइयां, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. उन्होंने कहा कि मुझे शादी करते देखना उनकी ख्वाहिश थी.'

अब्दू आगे बोले, 'उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया, और कहा कि वो शादी में जरूर आएंगे और हम साथ में मस्ती करेंगे.' हालांकि अपनी शादी को लेकर जयद डिटेल्स सिंगर ने नहीं दी है.

अब्दू ने शादी पर कहा, 'हम अभी नहीं बता सकते. अभी तैयारियां हो रही हैं. ये सरप्राइज होगा. मेरे सभी फैमिली मेंबर्स और सेलिब्रिटी फ्रेंड शामिल होंगे.'

इस महीने की शुरुआत में ताजिकिस्तान के सिंगर अब्दू रोजिक ने अमीरा संग सगाई का ऐलान किया था. इसे लेकर वो ट्रोल भी हुए, जिसके बाद उन्होंने हेटर्स को स्ट्रॉन्ग मैसेज भेजा था.

अब्दू रोजिक को बिग बॉस 16 से भारतीय जनता के बीच पहचान मिली थी. सिंगर ने इस शो में अपनी क्यूटनेस से घरवालों, फैंस और होस्ट सलमान खान का दिल जीता था.