'बेस्ट पति बनूंगा', अब्दू ने क्यों गुपचुप की सगाई, निकाह में बड़े भाईजान का रहेगा इंतजार

17 May 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट और स्टार सिंगर अब्दू रोजिक 7 जुलाई को दूल्हा बनेंगे. उनकी सगाई हो चुकी है.

दूल्हा बनेंगे अब्दू

19 साल की अमीरा से उन्हें प्यार हुआ है. वो UAE में रहती हैं. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अब्दू ने अपनी लव स्टोरी पर बात की.

19 साल की अमीरा से उन्हें प्यार हुआ है. वो UAE में रहती हैं. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अब्दू ने अपनी लव स्टोरी पर बात की.

वो कहते हैं उनकी मंगेतर अमीरा शारजाह में फैमिली संग रहती हैं. वो बड़े दिल वाली, समझदार और शानदार इंसान हैं. दोनों दुबई के इटालियन रेस्टोरेंट में मिले थे.

अमीरा से बात कर अब्दू को लगा उनमें वो सभी खूबियां हैं जो वो अपनी पत्नी में चाहते हैं. कुछ महीनों बाद अब्दू ने अपनी फीलिंग्स का इजहार किया.

अमीरा भी अब्दू से शादी को राजी हो गईं. वो हर वक्त अमीरा को कॉम्पलिटमेंट देते रहते हैं. अमीरा को अब्दू का उन्हें हंसाना अच्छा लगता है.

अब्दू ने बताया वो अच्छा पति बनना चाहते हैं. अपनी शादी में वो इंडिया के दोस्तों को भी इंवाइट करेंगे. उन्होंने सलमान खान को भी शादी का इंवाइट भेजा है.

अब्दू कहते हैं- मेरी सगाई सबके लिए सरप्राइज थी. 24 अप्रैल तक मैं रिश्ते को सीक्रेट रखना चाहता था. फैमिली और टीम ने इसे प्राइवेट रखने में मदद की.

जैसे ही सलमान भाई ने सगाई की खबर सुनी उन्होंने मुझे बधाई दी, खुश रहने की दुआ दी. ये मेरे लिए मायने रखता है. बड़े भाईजान का मैं शादी में इंतजार करूंगा.

अब्दू ने कहा पहले लोगों को उनकी शादी मजाक लगी. हेटर्स को उन्होंने करारा जवाब देते हुए कहा- मुझे हेल्थ इश्यू नहीं है. मैं अपनी फैमिली का ख्याल रख सकता हूं.

क्यों लोग ऐसा सोचते हैं कि मैं शादी नहीं कर सकता. मैं भी खुश रहना डिजर्व करता हूं. ट्रोलिंग ने मुझे दुखी किया. मैंने कभी किसी को नुकसान पहुंचाने की नहीं सोची.