Top News: 3 फुट के अब्दू रोजिक बनेंगे दूल्हा? रणवीर-दीपिका में नहीं कोई अनबन

11 May 2024

Credit: Instagram

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में रणवीर-दीपिका का रिश्ता चर्चा में रहा. आलिया ने मेट गाला में फैशन का जलवा बिखेरा. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

रश्मिका मंदाना फिल्म सिकंदर में सलमान खान की हीरोइन होंगी. एआर मुरुगादास की ये मूवी अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.

खबरें हैं सिंगर और बिग बॉस 16 में दिखे अब्दू रोजिक 7 जुलाई को निकाह करेंगे. एमीराती लड़की अमीरा से उनका रिश्ता पक्का हुआ है. हालांकि ये खबर सच है या प्रैंक, कंफर्म नहीं है.

खबरें हैं अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का ब्रेकअप हो गया है. आदित्य का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो सारा अली खान संग पार्टी करते दिखे.

रणवीर सिंह ने इंस्टा से शादी की तस्वीरें डिलीट कीं. इसके बाद दोनों के रिश्ते में खटपट की बात होने लगी. लेकिन उनके बीच सब ठीक है. वे बेबीमून से लौटे हैं.

मेट गाला 2024 में आलिया भट्ट ने सब्यासाची की फ्लोरल साड़ी में कहर बरपाया. उनकी इस साड़ी को 1965 घंटों में 163 कारीगरों ने बनाया.

शो 'मैडनेस मचाएंगे' में कॉमेडियन केतन सिंह ने करण जौहर की मिमिक्री की. इससे फिल्ममेकर खफा हुए. बाद में केतन ने अपने एक्ट के लिए माफी मांगी.

तारक मेहता के 'सोढ़ी' यानी गुरुचरण सिंह का सुराग नहीं मिल रहा है. मालूम पड़ा है धर्म की तरफ उनका झुकाव बढ़ रहा था. दोस्त से उन्होंने पहाड़ों पर जाने की इच्छा जताई थी.

डायरेक्टर संगीत सिवन अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने कई बढ़िया फिल्मों को बनाया था. इसमें 'क्या कूल हैं हम' और 'अपना सपना मनी मनी' शामिल हैं.

टीवी शो 'अनुपमा' के एक्टर आशीष मल्होत्रा यानी तोषू ने 4 साल बाद शो छोड़ दिया है. सीरियल में उन्होंने रुपाली गांगुली के बेटे का रोल किया था.