11 June 2024
Credit: Social Media
फेमस सिंगर और बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक की शादी का दुनियाभर के फैंस को बेसब्री से इंतजार है. अगर आप भी अब्दू को जल्द से जल्द दूल्हा बनते देखने के लिए बेताब हैं, तो जरा ठहर जाइए.
ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अब्दू रोजिक ने अपनी शादी को पोस्टपोन कर दिया है. जी हां, अब्दू की शादी पहले 7 जुलाई 2024 को होने वाली थी, लेकिन अब इस दिन शादी नहीं होगी.
दरअसल, अब्दू को उनकी पहली बॉक्सिंग फाइट ऑफर हुई है, जो 6 जुलाई को दुबई के कोका कोला एरिना में होने वाली है.
इस बारे में ईटाइम्स संग बातचीत करते हुए अब्दू रोजिक ने बताया- मैंने कभी नहीं सोचा था कि जिंदगी में मुझे इस टाइटल के लिए बॉक्सिंग फाइट करने का मौका मिलेगा.
इस साल मेरी लव और करियर लाइफ में काफी अच्छी चीजें हुई हैं. लेकिन फिलहाल मुझे अपनी शादी को पोस्टपोन करना होगा. क्योंकि ये मैच फ्यूचर के लिए हमें बहुत अच्छी फाइनेंशियल सिक्योरिटी देने वाला है.
अब्दू ने बताया कि ये मैच सिर्फ उनके करियर के लिए ही नहीं, बल्कि मंगेतर अमीरा संग उनके फ्यूचर के लिए भी अहम है.
अब्दू ने आगे कहा- अमीरा मेरे फैसले को पूरी तरह से सपोर्ट करती है, क्योंकि इससे हम दोनों के लिए बहुत कुछ बदल जाएगा. मेरे साइज के लिए लोगों के लिए ये पहला ऐसा टाइटल है.
शादी की बात करें तो अब्दू ने न्यू वेडिंग डेट अभी रिवील नहीं की है. लेकिन उन्होंने इतना विश्वास दिलाया है कि बॉक्सिंग मैच खत्म होने के बाद वो जल्द से जल्द शादी करेंगे.
फिलहाल अब्दू अपनी ट्रेनिंग पर फोकस कर रहे हैं. अब्दू का मानना है कि इस मैच में शामिल होकर वो अपने जैसे लोगों को इंस्पायर करेंगे.