सगाई के बाद ट्रोलिंग से परेशान थे अब्दू रोजिक, मंगेतर संग रिश्ते पर हुआ खराब असर

19 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस 16 से फेम पाने वाले अब्दू रोजिक चर्चा में हैं. कजाकिस्तान के सिंगर की शादी टूट गई है. उन्होंने बताया था कि इसकी वजह उनके और उनकी मंगेतर के बीच कल्चर डिफरेंस थे.

अब्दू रोजिक की टूटी शादी

इस साल मई में अब्दू रोजिक ने अमीरा नाम की लड़की से अपनी सगाई का ऐलान किया था. अब चार महीने बाद ही उनका रिश्ता खत्म हो गया है. ऐसे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बात की.

20 साल के अब्दू रोजिक ने कहा कि जब उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें अपनी शादी कैंसिल करनी होगी तो वो बहुत दुखी थी. उन्हें फेलियर जैसी महसूस हो रहा था.

अब्दू कहते हैं कि इस बात को मानना कभी आसान नहीं होता कि किसी चीज के बारे में आप प्लानिंग कर रहे थे, सपने देख रहे थे और उसपर काम कर रहे थे, वो पूरी नहीं हुई.

क्लचरल डिफरेंस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे उनका और अमीरा का रिश्ता आगे बढ़ रहा था उन्हने समझ आ रहा था कि दोनों एक दूसरे से बहुत अलग हैं.

अंत में अब्दू को समझ आ गया था कि अमीरा संग शादी के बाद ये इश्यू बड़े हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों का शादी को देखने का नजरिया भी अलग था.

सिंगर ने कहा कि अमीरा का परिवार कुछ रीति-रिवाजों को लेकर अलग सोच रखता था जिसे लेकर अब्दू सहज नहीं थे. ऐसे ही दृढ़ निश्चय वाला इंसान होने के नाते उनके पार्टनर का दिमागी रूप से मजबूत होना जरूरी है.

अब्दू रोजिक से पूछा गया कि शादी टूटने के फैसला पर मंगेतर का क्या रिएक्शन था. इसपर उन्होंने बताया कि उनके लिए ये फैसला बहुत कठिन था.

अपनी सगाई की ऐलान के बाद से अब्दू और अमीरा लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे थे. सिंगर ने बताया कि इसका असर उनकी मंगेतर की मेंटल हेल्थ पर पड़ा था और उनका रिश्ता भी खराब हो रहा था.

अब्दू रोजिक ने मंगेतर को निगेटिविटी से बचाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब दोनों एक दूसरे को इमोशनल रूप से ठीक होने के लिए स्पेस दे रहे हैं.

अब्दू ने ये भी बताया कि उनका और अमीरा दोनों का ही परिवार इस शादी के टूटने से बेहद दुखी है. सभी इस रिश्ते के सपोर्ट में थे, लेकिन दोनों परिवार में फर्क के चलते उन्हें अलग होना पड़ा.