अब्दू के निकाह की तारीख पक्की, मगर ससुरालवालों से नहीं मिली होने वाली बेगम, जानें क्यों?

28 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' से फेम पाने वाले ताजिकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक जल्द शादी करने वाले हैं. दुबई में उन्होंने अमीरा नाम की लड़की से सगाई कर ली है.

अब्दू रोजिक को कैसे हुआ प्यार?

न्यूज18 संग इंटरव्यू में अब्दू रोजिक ने बताया कि उन्होंने किस तरह अमीरा को प्रपोज किया था. वो बोले, 'मैं उसके साथ बाहर गया. मैं उसे बहुत पसंद करता हूं.'

'वो एक बहुत अच्छी लड़की है. वो मेरी रिस्पेक्ट करती है और मैं भी उसकी रिस्पेक्ट करता हूं. वो मेरे परिवार की रिस्पेक्ट करती है. हम रेस्टोरेंट में थे.'

'मैंने उसे प्रपोज किया और कहा 'आई लव यू', तुम वही लड़की हो जिसे मैं अपनी लाइफ में चाहता हूं'. मैं बहुत खुश, एक्साइटेड और थोड़ा नर्वस था. वो बहुत खुश थी. और फिर उसने 'हां' कह दी.'

अब्दू ने बताया कि उन्होंने 4 महीने अमीरा के साथ बिताए थे, उसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि वो अमीरा से प्यार करते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी मंगेतर अभी उनके पेरेंट्स से नहीं मिली हैं.

अब्दू ने कहा, 'मैंने उसके साथ समय बिताया है और मैं उसके साथ बाहर भी जाता था. मैं उसके परिवार से मिला हूं. क्योंकि मेरा परिवार ताजिकिस्तान में है, मैं उससे उन्हें वीडियो कॉल कराया था.'

अब्दू ने आगे कहा, 'उन्होंने एक दूसरे से बात की है. मैं उसके परिवार से मिल चुका हूं लेकिन वो मेरे परिवार से अभी तक नहीं मिली है. उन्होंने सिर्फ फोन पर ही बात की है.'

अब्दू रोजिक अपनी मंगेतर अमीरा के साथ जुलाई 2024 में शादी करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि परिवार, सेलेब्रिटी फ्रेंड्स के साथ-साथ सुपरस्टार सलमान खान भी इस शादी में शामिल होंगे.