5 फुट लंबी है 3 फुट के अब्दू की दुल्हन, रिश्ते में अड़चन बनी हाइट? सिंगर बोले- वो मुझे...

13 May 2024

Credit: Abdu Rozik

वर्ल्ड फेमस सिंगर और बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.

शादी पर अब्दू ने तोड़ी चुप्पी

अब्दू ने हाल ही में अपनी लेडी लव अमीरा संग सगाई की. वो गर्लफ्रेंड को रिंग पहनाते दिखे. हालांकि, सिंगर ने अभी होने वाली दुल्हनिया का चेहरा रिवील नहीं किया है. 

अब्दू की इंगेजमेंट फोटोज पर फैंस ने उन्हें बेशुमार प्यार दिया, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो ये दावा कर रहे हैं कि अब्दू की सगाई और शादी की न्यूज सिर्फ एक पीआर स्ट्रैटेजी है. 

लोगों झूठे दावों पर अब्दू ने अब रिएक्ट किया है. उन्होंने ईटाइम्स संग इंटरव्यू में कहा कि वो कोई म्यूजिक वीडियो या काम को प्रमोट नहीं कर रहे हैं. पर शायद लोगों को ये बात एक्सेप्ट करने में मुश्किल हो रही है कि एक छोटे कद के लड़के को प्यार कैसे मिल गया.

अब्दू ने 20 साल की कम उम्र में शादी करने के फैसले पर भी बात की. सिंगर बोले- मैं लकी हूं कि फाइनली मुझे मेरा प्यार मिल गया. 

मैं अमीरा से एक फूड ज्वॉइंट पर मिला था और उसी पल वो मुझे पसंद आ गईं. वो बहुत खूबसूरत हैं. उनके लंबे बाल और खूबसूरत आंखें हैं. 

हम दोनों एक दूसरे को अब 4 महीने से जानते हैं. वो बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की स्टूडेंट हैं. मुझे एहसास हुआ कि यही वो लड़की हैं.

वो बहुत अंडरस्टैंडिंग हैं. हमारे बीच अच्छी कंपैटिबिलिटी है. इसलिए मैंने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया.

अब्दू ने ये भी बताया कि उनकी और होने वाली दुल्हन अमीरा की हाइट में काफी अंतर है. सिंगर बोले- मैं 115 cm का हूं, जबकि अमीरा 155 cm (5 फुट) लंबी हैं. 

मैं जब छोटा था, तब मुझे लगता था कि पार्टनर ढूंढने में मुझे दिक्कत होगी, लेकिन ऊपरवाले का शुक्र है कि मुझे मेरा पार्टनर मिल गया.

अब्दू बोले- वो भले ही मुझसे लंबी है, लेकिन हाइट का इश्यू कभी हमारे रिश्ते में नहीं आया. हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार और एक दूसरे की इज्जत करते हैं.