14 May 2024
Credit: Instagram
फेमस सिंगर और बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे अब्दू रोजिक की शादी होने वाली है. लेडीलव अमीरा संग सगाई की बीते दिनों उन्होंने फोटोज शेयर की थीं.
हालांकि होने वाली दुल्हन का चेहरा अभी तक रिवील नहीं हुआ है. 7 जुलाई को वो यूएई में अमीरा संग निकाह करेंगे.
अब्दू की शादी की न्यूज ने फैंस को खुश किया है. लेकिन कई लोग हैं जो अब्दू का मजाक उड़ा रहे हैं. क्योंकि उनकी हाइट कम है इसलिए शादी पर तंज कस रहे हैं.
सोशल मीडिया पर हुए निगेटिव कमेंट्स से अब्दू भी वाकिफ हैं. तभी उन्होंने नए इंस्टा पोस्ट में हेटर्स को दो टूक जवाब दिया है और फैंस का शुक्रिया अदा किया है.
अब्दू ने कहा- कई बुरी चीजें भी चल रही हैं. कई लोग बुरे कमेंट्स कर रहे हैं. आप लोग मुझ पर हंस रहे हैं.
अमीरा और उनकी फैमिली सारे कमेंट्स को पढ़ रही है. मैंने अमीरा की फैमिली को रिक्वेस्ट किया था कि एंगेजमेंट की एक फोटो लेकर वो सोशल मीडिया पर डालेंगे.
लेकिन आप लोग निगेटिव कमेंट्स कर रहे हो. लोग बोल रहे हैं अब्दू सच में शादी कर रहा है या फेक है. लेकिन क्यों आप ऐसा सोच रहे हो?
आपको लगता है मेरी हाइट कम है तो मैं शादी नहीं कर सकता? मैं खुश नहीं हो सकता? दुनिया में कई लोग हैं जो अंधे हैं, चल नहीं सकते, हाथ पैर नहीं हैं, उनकी भी शादी होती है.
शुक्रगुजार हूं मेरी अच्छी हेल्थ है. क्योंकि मेरी हाइट कम है इसका ये मतलब नहीं मैं शादी नहीं कर सकता. प्लीज सोशल मीडिया पर इतना बुरा ना लिखें.
क्योंकि ये मेंटली इफेक्ट करता है. कल को कोई नहीं जानता उनके बच्चे कैसे दिखेंगे. ये जोक्स किसी को मेंटली डैमेज कर सकते हैं. हमें प्यार करना सीखना चाहिए.
पोस्ट में अब्दू ने लिखा कभी वो अपनी हाइट पर शर्मिंदा थे. कई लोग उनके जैसे दिखने वाले बच्चों को छिपाकर रखते थे. लेकिन अब सबने खुद को अपना लिया है.
अब्दू को फैंस निगेटिव कमेंट्स पर ध्यान नहीं देने को कह रहे हैं. फैंस तो उन्हें दूल्हे राजा के गेटअप में देखने को बेकरार हैं.