गांव से पिता का नाता, लड़कियों को फिल्मों में काम करने की नहीं इजाजत, देओल खानदान के बेटे ने खोले राज

10 NOV

Credit: Instagram

देओल परिवार का बॉलीवुड में बड़ा योगदान है. धर्मेंद्र के साथ उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल भी इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में गिने जाते हैं. 

एक्टर का खुलासा

लेकिन देओल परिवार के एक दूसरे बेटे और सनी-बॉबी के कजिन ब्रदर अभय देओल को इंडस्ट्री में अपने भाइयों जैसी पहचान और शोहरत नहीं मिली.

अभय देओल ने अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्मी करियर और परिवार के कल्चर को लेकर कई खुलासे किए हैं. 

एक इंटरव्यू में अभय से पूछा गया कि देओल खानदान में बड़े होने का एक्सपीरियंस उनके लिए कितना मायने रखता है, जहां महिलाओं को काम करने की इजाजत नहीं है. 

इस पर अभय ने जवाब दिया कि उनके परिवार की महिलाओं को काम करने की इजाजत तो है, मगर फिल्मों में नहीं. 

अभय ने ये भी माना कि उनका परिवार महिलाओं को लेकर काफी कंजर्वेटिव है. उन्होंने कहा कि उनके पिता और अंकल गांव से ताल्लुक रखते हैं और वो अपने कल्चर और वैल्यूज को साथ रखना चाहते थे. 

अभय बोले- जब हम बड़े हो रहे थे, तब हमारा परिवार काफी कंजर्वेटिव था. हमारी ज्वॉइंट फैमिली थी, जिसमें 7 बच्चे थे. 

अपने पापा और अंकल की वजह से बचपन से ही मैंने फिल्मों और फिल्मी  कल्चर को नजदीक से देखा है. 

वो लोग गांव से ताल्लुक रखते हैं. शुरुआत में उनके लिए बड़े शहर और ग्लैमर किसी एलियन की तरह था. 

अभय ने ये भी बताया कि उनके कजिन ब्रदर बॉबी और सनी देओल शुरुआत में उनकी फिल्म च्वॉइस को लेकर चिंता में रहते थे.

अभय बोले- वो मेरे लिए चिंतित रहते थे. मेरे पिता को भी मेरी फिक्र रहती थी. हालांकि, परिवार मेरी फिल्मों की च्वॉइस से हैरान नहीं था, क्योंकि मैं बचपन से ही बागी था.