देओल खानदान में जन्मा एक्टर, परिवार की शोहरत से हुई परेशानी, बोला- मुझे नफरत है...

25 JULY

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर अभय देओल ने शॉकिंग कन्फेशन किए हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें नफरत थी कि वो देओल खानदान में पैदा हुए हैं. 

अभय का शॉकिंग स्टेटमेंट

अभय ने डर्टी मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया और बताया कि वो बचपन में बहुत ज्यादा बुली का शिकार हुए हैं.

अभय एक ऐसी फैमिली से आते हैं, जहां स्टार्स की भरमार है. धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल, हेमा मालिनी, अभय के पिता अजीत देओल- जो कि एक्टर-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रहे हैं.  

अभय ने कहा- शोहरत एक अलग ही लेवल पर थी. मुझे नफरत है इससे. मेरा मतलब है, मैं 80 के दशक में एक बच्चा था. जब तक टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस नहीं हुई थी. 

इसलिए उस समय सेलिब्रिटीज की पूजा की जाती थी. मैंने इसे अपने चाचा धर्मेंद्र के साथ होते देखा. और फिर भैया सनी देओल को लॉन्च किया गया, तो मैंने उनके इर्द-गिर्द पागलपन भरी शोहरत देखी.

हां, मुझे स्कूल जाना और परिवार के बारे में पर्सनल सवाल पूछना कभी पसंद नहीं था, लोग हमेशा बातें करते रहते थे. टीचर्स भी एक्सट्रा अच्छा बिहेव करती थीं. 

इस वजह से दूसरे लोग मेरे साथ बहुत बुरा व्यवहार करते थे. ये सिर्फ इंसान पर डिपेंड करता था कि वो सेलिब्रिटी के बारे में क्या सोचता है.

अभय ने कहा- मैं काफी कम आत्मविश्वास वाला, कम अचीव करने वाला और परेशान रहने वाला बच्चा था. 

किसी को मुझसे कोई उम्मीद नहीं थी और न ही मैंने किसी को आत्मविश्वास दिलाया. लेकिन यही जीवन की खूबसूरती है, कुछ भी संभव है, इसलिए सीखना बंद न करें.