3 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में से एक उदित नारायण विवादों में घिरे हुए हैं. उदित ने अपनी एक परफॉरमेंस के दौरान एक फ़ीमेल फैन को लिप्स पर Kiss कर दिया था.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उदित नारायण अपनी परफॉरमेंस के दौरान तमाम फीमेल फैंस से मिल रहे थे. इस दौरान एक फैन ने उन्हें गाल पर Kiss किया उसके बाद सिंगर ने महिला को लिप्स पर Kiss कर दिया.
इस वाकये के बाद से हर तरफ हलचल मची हुई है. उदित नारायण के व्यवहार की जमकर आलोचना हो रही है. सिंगर ने सफाई देते हुए कहा था कि वो सभ्य इंसान हैं. फैंस को खुश करना चाहते हैं.
विवादों के बीच सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य, उदित के सपोर्ट में उतर आए हैं. न्यूज18 संग बातचीत में सिंगर ने कहा, 'उदित एक सुपरस्टार सिंगर हैं.'
'गायकों के साथ ऐसी चीजें होती रहती हैं. अगर हम गार्ड्स और बॉडीगार्ड्स से घिरे नहीं होते तो लोग हमारे कपड़े भी फाड़ देते हैं. मेरे साथ भी ये पहले हो चुका है.'
'जब मैं इंडस्ट्री में नया आया था, साउथ अफ्रीका में कॉन्सर्ट के दौरान तीन-चार लड़कियों ने मेरे गाल पर इतना खतरनाक Kiss किया था कि मैं स्टेज पर जा ही नहीं पा रहा था. ये सब लता (मंगेशकर) जी के सामने हुआ था.'
उदित के बारे में अभिजीत ने कहा, 'वो उदित नारायण हैं. लड़कियां उनके पीछे पड़ी थीं. उन्होंने किसी को अपने पास नहीं खींचा. मुझे पता है जब भी उदित परफॉर्म करते हैं उनकी पत्नी उनके साथ होती है.'
अभिजीत ने आगे कहा, 'उन्हें अपनी सफलता एन्जॉय करने दो. वो रोमांटिक सिंगर हैं. वो बड़े खिलाड़ी भी हैं और मैं अनाड़ी हूं. कोई उनके साथ खेलने की कोशिश मत करो.'