6 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्टर शाहरुख खान और सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की जोड़ी के एक वक्त पर कई दीवाने थे. कहा जाता था कि एक्टर-सिंगर की जोड़ी भगवान ने आसमान में बनाई है.
90 से लेकर 2000 तक के दशक में शाहरुख खान के लिए अभिजीत ने खूब गाने गाए. हालांकि फिर वो वक्त आया जब दोनों के बीच अनबन हुई और सिंगर ने एक्टर के लिए गाना बंद कर दिया.
एक एजेंसी से बातचीत में अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि उनके और शाहरुख दोनों में ईगो है. इसलिए वो सुपरस्टार से किसी चीज की उम्मीद नहीं करते. साथ ही उन्होंने बताया कि ये अनबन कब शुरू हुई थी.
उन्होंने कहा कि शाहरुख से उनकी नाराजगी की शुरुआत तब हुई जब उन्हें लगा कि उन्हें अपने काम के लिए ठीक से क्रेडिट नहीं मिल रहा है. इसकी वजह से उनकी सेल्फ रिस्पेक्ट आहत हुई थी.
भट्टाचार्य बोले, 'जब मैंने देखा कि सेट पर चाय देने वाले को माना जा रहा है, लेकिन सिंगर को नहीं. तब मैंने सोचा कि मैं आपकी आवाज क्यों बनूं?'
अनबन को सुलझाने के बारे में पूछे जाने पर अभिजीत ने कहा, 'शाहरुख खान अब इतने बड़े सितारे हैं कि अब वो महज एक इंसान नहीं रहे हैं.'
अभिजीत ने ये भी कहा, 'वो 60 साल के हैं, मैं भी 60 की उम्र पार कर चुका हूं. किसी को भी माफी मांगने की जरूरत नहीं थी. हम दोनों के पास ईगो है.'
अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के लिए 'वो लड़की जो सबसे अलग है', 'मैं कोई ऐसा गीत गाऊं', 'चांद तारे', 'चलते चलते' समेत कई अन्य बॉलीवुड सॉन्ग गाए हैं.